बिहार

16 जनवरी से फुलवारी सरकारी अस्पताल में कोविड 19 का टीकाकरण होगा

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बुधवार को प्रखंड कार्यालय फुलवारी और संपत चक में कोबिड वैक्सीन का टीका करण को लेकर बैठक हुई । इसमे बताया की कोरोना टीकाकरण सीएचसी फुलवारी और संपत चक प्रखंड मुख्यालय में 10 बजे से शुरु किया जाएगा । इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी , अंचलाधिकारी फुलवारी , सीसीपीओ , प्रखंड प्रमुख , सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी , हेल्थ मैनेजर फुलवारी , और संपत चक प्रखंड के सभी प्रमुख प्रभारी और फुलवारी थाना अध्यक्ष , बेउर थाना अध्यक्ष , जानीपुर थाना अध्यक्ष , कंकड़बाग , परसा , और रामकृष्णा नगर गोपालपुर थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की गई. जिसमें वैक्सीन को लेने हेतु सभी को प्रचार प्रसार करने को निर्देश दिया गया.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

वैक्सीन पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को दिया जायेगा और फिर दूसरे चरण में पुलिस को और तीसरे चरण में आम जन को दिये जाने का सरकारी आदेश का पालन किया जाएगा। एक दिन में 100 आदमी को वैक्सीन देने की बात बताई गई । वैक्सीन देने हेतु एएनएम को ट्रेनिग दिए जाने की बात बताई गईं और साथ ही कोबिड वैक्सीन देने के सभी गाईड लाइन का पालन का भी निर्देस दिया गया।

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: