बिहार

16 जनवरी से फुलवारी सरकारी अस्पताल में कोविड 19 का टीकाकरण होगा

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बुधवार को प्रखंड कार्यालय फुलवारी और संपत चक में कोबिड वैक्सीन का टीका करण को लेकर बैठक हुई । इसमे बताया की कोरोना टीकाकरण सीएचसी फुलवारी और संपत चक प्रखंड मुख्यालय में 10 बजे से शुरु किया जाएगा । इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी , अंचलाधिकारी फुलवारी , सीसीपीओ , प्रखंड प्रमुख , सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी , हेल्थ मैनेजर फुलवारी , और संपत चक प्रखंड के सभी प्रमुख प्रभारी और फुलवारी थाना अध्यक्ष , बेउर थाना अध्यक्ष , जानीपुर थाना अध्यक्ष , कंकड़बाग , परसा , और रामकृष्णा नगर गोपालपुर थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की गई. जिसमें वैक्सीन को लेने हेतु सभी को प्रचार प्रसार करने को निर्देश दिया गया.

Advertisements
Ad 2

वैक्सीन पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को दिया जायेगा और फिर दूसरे चरण में पुलिस को और तीसरे चरण में आम जन को दिये जाने का सरकारी आदेश का पालन किया जाएगा। एक दिन में 100 आदमी को वैक्सीन देने की बात बताई गई । वैक्सीन देने हेतु एएनएम को ट्रेनिग दिए जाने की बात बताई गईं और साथ ही कोबिड वैक्सीन देने के सभी गाईड लाइन का पालन का भी निर्देस दिया गया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर