बिहार

जलवायु परिवर्तन पर युवाओं की आवाज़ बुलंद, पटना साइंस कॉलेज में हुई सार्थक पहल

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), पटना साइंस कॉलेज और Resilient Minds Foundation के संयुक्त तत्वावधान में “Campus Climate VartaLeap – Moving from Intention to Action” विषय पर कार्यशाला प्राणी विज्ञान विभाग में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य और प्रमुख अतिथि जलवायु कार्य के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एकत्रित हुए।

कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को उनके परिसर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था। संवाद, विचार-विमर्श और इंटरएक्टिव गतिविधियों के जरिए प्रतिभागियों ने जलवायु जागरूकता को क्रियात्मक कदमों में बदलने के विकल्पों पर चर्चा की।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अल्का, विभिन्न विभागाध्यक्ष, Resilient Minds Foundation के संस्थापक लक्ष्मी मेहता, और अन्य प्रभावशाली सदस्य उपस्थित थे। छात्रों के साथ-साथ अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि भी जलवायु अनुकूलन, कार्बन अवशोषण और उत्सर्जन में कमी पर गंभीर वार्ता में शामिल हुए।

Advertisements
Ad 1

कार्यशाला में Resilient Minds Foundation के सह-संस्थापक अभिषेक कुमार ने कहा, “युवाओं को जलवायु नेतृत्व में आगे आना चाहिए। उनकी ऊर्जा, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी छोटी-छोटी कोशिशें भी बड़े बदलाव ला सकती हैं।

कार्यशाला ने सहानुभूति और सहयोग की भावना से जलवायु संकट से लड़ने की अहमियत पर जोर दिया और युवाओं को सक्रिय नेतृत्व के लिए प्रेरित किया। Campus Climate VartaLeap पहल, Resilient Minds Foundation और NSS Team, पटना साइंस कॉलेज के जागरूक छात्रों की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो शैक्षणिक समुदाय में जलवायु लचीलापन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: