क्राइमबिहार

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या!

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ थाना के नहर पुरा के पास एक मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया.अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी.पुलिस घायल अवस्था में युवक को लेकर एम्स भागी मगर युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की खबर पा कर मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ एवं थानाध्यक्ष भारी भरकम पुलिस बल के साथ पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच में जुट गये हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्गिय फिरोज आलम का पूत्र शिब्बू जो पेंट का काम करता है.शनिवार की दोपहर अपने घर नहरपुरा के पास था . इसी दौरान मोटर साइकिल सवार चार युवक आये और शिब्बू को दो गोली मार कर फरार हो गये. गोली लगने के साथ शिब्बू खून से लथपथ हो कर गिर पड़ा. लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. स्थानीय लोगों के सहायोग से पुलिस शिब्बू उम्र 26साल को लेकर एम्स भागी मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद नाहरपुरा इलाके में अपना तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय फिरोज आलमपुर कंगाली की मौत 15 साल पहले हो चुकी है उसका बड़ा बेटा शिबू है जो यहां पुराने घर पर भी रहता है और उसकी मां ईसा पूर में गरीबों के लिए बनाए गए घर अपार्टमेंट में रहती है.शिबू दोनों जगह आता जाता रहता है।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार एवं थानाध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी पहुंचे और मामले की छानबीन किया. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. बाद में घटनास्थल पर सिटी एसपी भी जांच करने पहुंचे . स्थानीय लोग घटना के बारे तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.घटना के पीछे की कहानी बताने से लोग कतरा रहे हैं।

Advertisements
Ad 1

वैसे चर्चा है कि हत्या के पीछे अवैध संबंध है.हत्यारे इसापुर पुल की ओर से आये थे और हत्या कर रानीपुर पुल की ओर भाग गये. घटनास्थल पर सिटी एसपी डीएसपी थाना अध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जांच करने में जुट गये.घटना स्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. नहरपुरा इलाके में कई साल बाद हत्या की घटना से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया. पुलिस के मुताबिक शिबू के पिता मोहम्मद फिरोज उर्फ़ कंगाली भी अपराधी प्रवृत्ति का था और कई बार हत्या लूट जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुका था. वही बेटे की मौत के बाद उसकी मां सबिहा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था ऐसा पूरा अपार्टमेंट वाले कमरे में उसे घेर कर बड़ी संख्या में महिलाएं चुप कर रहे थे लेकिन वह जर्जर आंसू बहा रहे थे बार-बार कह रहे थे 15 साल पहले उसके पति की मौत हो गए और अब बेटे को भी किसी ने मार दिया मा सबिहा खातून ने बताया कि वह दाई का काम करती है उसका बेटा वॉल पेंट का काम करता है उसे नहीं पता उसकी हत्या क्यों और किन लोगों ने कर दी. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटा और चार बेटी में शिबू सबसे बड़ा था और इसी के सहारे परिवार चल रहा था।

डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नहरपुरा इलाके में शिबू नाम के युवक को बाइक सवार चार की संख्या में आया अपराधियों ने गोली मार दी.दो गोली उसे लगी एम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना स्थल से एक खोखा मिला है. आसपास के लोगों से पूछताछ किया जा रहा है और यहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खांघाला जा रहा है. हत्या के कारणों का भी पता अभी नहीं लग पाया है।

Related posts

कुंभ नहा कर लौट रहे जहानाबाद के टोला सेवक की नौबतपुर में गला घोटकर हत्या!

CIMAGE कॉलेज में बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

error: