झारखण्ड

24 घंटे के अंदर पुलिस ने सही सलामत खोज निकाला

झारखंड के सिमडेगा बतौर फिरौती दो लाख रुपये वसूलने की खातिर अगवा कर लिए गए 5 साल के मासूम संजय सिंह उर्फ कोका सिंह को सिमडेगा पुलिस ने सही सलामत खोज निकाला। वहीं अगवा करने में शामिल धनंजय सिंह, ध्रुव कुमार सांय और अधिन लुगुन को धर दबोचा गया। अपहरण में इस्‍तेमाल सफेद रंग की एक्टिवा स्‍कूटी JH01BK8907 और तीन मोबाइल फोन बरामद की गई.

Advertisements
Ad 2

मासूम संजय का 11 अप्रैल को तब अपहरण कर लिया गया था जब वह अपने घर से बाहर खेलने के इरादे से निकला था। उसका घर सिमडेगा के लचकागढ़ चटकटोली में है। संजय के पिता राजेश सिंह को फोन कर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। वहीं उन्‍हें धमकी दी गई कि 2 लाख रुपये नहीं दिए तो तेरे बेटे को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इस वारदात को सिमडेगा पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया। अपहृत बच्‍चे को सही सलामत खोज निकालने में कोलेबिरा और बानो के थानेदार की सराहनीय भूमिका रही। इन दोनों को 5-5 हजार रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया है। इस बात की जानकारी सिमडेगा एसपी शम्‍स तबरेज ने दी। सुनिये, अपहरण की पूरी गाथा पर क्‍या बोल गए एसपी शम्‍स तबरेज।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम