अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद विभाग अररिया के द्वारा अनेकों जगहों पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से शराब तस्करों को खोजने का प्रयास किया गया परंतु इस सीमावर्ती क्षेत्र से आज तक ड्रोन कैमरा के नजर में कोई तस्कर नहीं पहुंच पाया है । इसी कड़ी में आज दिन गुरुवार को उत्पाद विभाग अररिया एवं बसमतिया पुलिस के संयुक्त रूप से ड्रोन कैमरा के माध्यम से तस्करों की खोज में 4 घंटे तक ड्रोन उड़ाया गया परंतु इस सीमावर्ती क्षेत्र में एक भी तस्कर कैमरे की नजर में नहीं आ पाया। बताते चलें कि बसमतिया ओपी क्षेत्र के बेला, बसमतिया, मिलन चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, एवं पूर्वी क्षेत्र बेला इन जगहों पर ड्रोन कैमरा को उड़ाया गया। इस अभियान में बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिव शंकर कुमार एवं एसआई महेंद्र यादव तथा उत्पाद विभाग पुलिस शामिल थे।