बिहार

जहां राम भक्त होते हैं वही श्री राम कथा का होता है आयोजन

फुलवारी शरीफ, अजित। पटना, बेऊर के न्यु एरिया हरनिचक (सत्या गैस गोदाम के पास), पुज्य स्वामी प्रभंजनानन्द शरण जी महाराज के पावन सनिध्य में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, तरेत पाली मठ, साथ में राम कृष्ण कथा परिवार के सदस्य सोनु कुमार (सोनी) अध्यक्ष, शंकर तिवारी – सचिव, पटना के द्वारा किया गया . यह कथा दिनांक 06 मार्च से 14 मार्च 2024 (9 दिनों) तक चलेगी.

वही रामकथा का श्रवन करने बड़ी संख्या में भक्तजन अपने परिवार सहित पहुंचे. पुज्य स्वामी प्रभंजनानन्द शरण जी महाराज के ओजस्वी मधुर वाणी से भक्तिमय राम कथा का रसपान कर भक्तजन और श्रद्धालुओ की भीड़ जय श्री राम का जयकारे लगाए. राम कथा के आयोजन को लेकर आसपास के इलाके पूरी तरह राममय नजर आ रहे. राम कथा पंडाल के पास बज रहे राम भक्ति गीत संगीत से पूरा वतावरण

भक्ति सरिता में डूब गया है .

Advertisements
Ad 2

महंत सुदर्शनाचार्य जी महाराज, तरेत पाली मठ ने कहा की ज्ञानयज्ञ का लाभ उठाये एवं पुण्य के भागी बने. महाराज ने कहा कि जहां भगवान श्री राम की कृपा होती है उसी जगह राम कथा संभव हो पाती है. राम की कृपा वहीं होती है जहां उनके भक्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रभु ने ही मानव शरीर बनाया है. लेकिन पुरुषार्थ मानव का धर्म है. रामकथा से हर व्यथा दूर हो जाती है. संसार के सभी जीवो का मंगल राम कथा के श्रवण से ही हो सकता है.

आयोजकों के द्वारा बताया गया की 9 दिनों के कथा (दोपहर 2 बजे से सध्या 6 बजे तक होगा. जिसमे 7 मार्च को सती मोह, 8 मार्च को शिव पार्वती विवाह, 9 मार्च को श्रीराम जन्म महोत्सव, 10 मार्च को बाल लीला अहिल्या उद्वार, 11 मार्च को सीता राम विवाह महोत्सव, 12 मार्च को श्री राम वन गमन केवट प्रसंग 13 मार्च को श्री भरत चरित्र 14 मार्च को हनुमत चरित्र श्रीराम राज्ययभिषेक फुलों की होली एवं 15 मार्च को भंडारा का आयोजन भी किया गया है.

इस कथा का आयोजन राम कृष्ण कथा परिवार, न्यु ऐरिया हरनीचक, पटना के द्वारा किया जा रहा है जिसके सदस्य कमलेश सिह- उपाध्यक्ष, धरमेन्द्र कुमार- उप कोषाध्क्ष, जय प्रकाश, महाराणा सिंह, सुनिल तिवारी, संजीव कुमार एवं सुजीत कुमार हैं.

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या