फुलवारीशरीफ, अजित। नौबतपुर प्रखंड के गोपालपुर गाँव में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी विवेक शर्मा ने अपने पिता, समाजसेवी स्वर्गीय रविशंकर शर्मा उर्फ बबलू शर्मा की पाँचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई।
इस अवसर पर विवेक शर्मा ने अपने पिता की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.बड़ी संख्या में गाँव के सम्मानित नागरिकों, परिजनों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लेकर स्व. बबलू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.समारोह में पुष्पांजलि अर्पण, भजन संध्या और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विवेक शर्मा ने कहा, “पिता जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है.उन्होंने जो मूल्य और सिद्धांत हमें दिए, वही हमारी जीवन दिशा हैं. उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।