बिहार

अवरुद्ध सड़क पर दो से तीन फीट पानी का हो रहा है बहाव

कुबेरटोला, (न्यूज़ क्राइम 24) अनुमंडलीय न्यायालय जाने वाला मार्ग अवरुद्ध सड़क पर दो से तीन फीट पानी का हो रहा है बहाव पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पहाड़ी व तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सुरसुर नदी सहित शहर के बीचोबीच बहने वाले सीताधार के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों में बाढ़ को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

Advertisements
Ad 1

इधर शनिवार से सीताधार के लगातार जलस्तर हो की भारी वृद्धि के चलते शहर के बस स्टैंड से कुबेर टोला होकर अनुमंडल न्यायालय जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर दो से तीन फीट पानी का तेज बहाव होने से कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण यहां के न्यायिक कार्यो से जुड़े अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में अधिवक्ता राहुल रंजन ने बतलाया कि मेरे साथ दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं को फुलवरिया हाट से रेफरल हॉस्पिटल के मार्ग होकर आना जाना पड़ रहा है इस दौरान घण्टो भीषण जाम में पड़ने के कारण न्यायालय आने में काफी बिलंब होना पड़ रहा है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: