उत्तरप्रदेश

दुल्हन के घर पहुंचे दो दूल्हे, लोग हुए हैरान, युवती की शादी उसके प्रेमी के साथ पुलिस मौजूदगी में करा दी गई!

Advertisements
Ad 4

कन्नौज क्या आपने कभी सुना है किसी शादी समारोह में एक दुल्हन से शादी करने दो दूल्हे पहुंच गए. आप कहेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है और ये घटना हुई है उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जहां एक गांव में एक ही दुल्हन से शादी करने दो दूल्हे पहुंच गए. हैरानी की बात ये है कि जो दो दूल्हे शादी के मंडप तक लड़की से शादी करने पहुंचे थे उसमें एक युवती का प्रेमी था जबकि दूसरे दूल्हे को युवती के घरवालों ने चुना था. मंडप पर दो दूल्हे के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. यह अजीबोगरीब मामला कन्नौज के ककलापुर गांव का है जहां सौरिख थाना क्षेत्र से दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए पहुंचा था. दरवाजे पर पहुंचे बारात का स्वागत करने घरवालों पहुंचे. जब शादी की रस्में चल रही थी उसी दौरान वहां दुल्हन का प्रेमी भी बारात लेकर पहुंच गया. प्रेमी को देखकर दुल्हन तो खुश हो गई लेकिन वहां बाकी लोग हक्का-बक्का रह गए.

Advertisements
Ad 2

प्रेमी की बारात देखने के बाद युवती ने माता-पिता द्वारा चुने गए लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. इससे पहले की वहां बवाल बढ़ता कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और दुल्हन को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह के लिए बातचीत होने लगी. बता दें कि युवती के प्रेमी की भी 23 जून को शादी तय हो चुकी थी लेकिन वो बारात लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गया.प्रेमी की जिस परिवार में शादी तय हुई थी वो भी मौके पर पहुंच गए और प्रेमिका से उसकी शादी का विरोध करने लगे. तीनों पक्षों में चली घंटों की पंचायत के बाद युवती के परिजनों ने दूल्हे का सामान वापस कर दिया. दूल्हे ने भी तिलक में मिली बाइक वापस कर दी.वहीं दूसरी तरफ युवती के प्रेमी ने भी जहां शादी तय हुई थी उस परिवार को धनराशि वापस कर समझौता कर लिया. तीनों पक्षों ने अपना-अपना समझौता पत्र पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद युवती की शादी उसके प्रेमी के साथ पुलिस मौजूदगी में करा दी गई. वहीं बरात लेकर आया दूल्हा शादी न होने पर मायूस था. इसी बीच गांव का ही एक परिवार सामने आया और अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव युवक के सामने रख दिया जिसके बाद दूल्हा तुरंत तैयार हो गया. इसके बाद रात में ही दोनों दूल्हों की शादी हो गई।

Related posts

चुनाव के दौरान 17 वर्षो बाद याद आए भृगु मुनि : बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी