ताजा खबरेंपंजाब

आर्थिक तंगी से परेशान होकर नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की!

हाजीपुर(प्रवीण सोहल): एक लड़की की तरफ से आर्थिक तंगी से परेशान होकर बंबोवाल के पास हाइडल नहर के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है।इस सबंध में जानकारी देते हुये ए ऑस आई राकेश कुमार ने बताया कि आज हम पावर हाउस नंबर 4 से फोन आया कि एक लड़की दी लाश मिली है।जब हम थाना मुखी लोमेश शर्मा की अगवाई में वहाँ पहुँचे तथा डेडबॉडी को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला मृतक का नाम कमलजीत कौर उर्फ कमो पुत्री कश्मीर सिंह उम्र 23 साल निवासी नोहशिरा पतन मुकेरिया के रूप में हुई।इस सबंध में राकेश कुमार ने बताया कि कमलजीत कौर के पिता बस कंडक्टर थे चार बहने तथा एक भाई है.

Advertisements
Ad 1

यह सबसे छोटी बहन है ओर मुकेरिया के झांजी के हस्पताल तथा घर मे सफाई का काम करती थी घर मे आर्थिक तंगी से पिछले काफी दिनों से परेशान थी।जिस के चलते पिछले दिन बंबोवाल के पास जाकर नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।हाजीपुर पुलिस ने डेडबॉडी को मुकेरिया के सिविल हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेजर धारा 174 के आधीन मामला दर्ज करके अगली करवाई शुरू कर दी है।

Related posts

इंडो पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

error: