[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पटना साहिब विकास मोर्चा के तत्वाधान में युवा नेता एवम समाजसेवी विक्रम शाह जी के अध्यक्षता में जश्ने आजादी भव्य तिरंगा यात्रा पटना सिटी स्टेशन से शहीद भगत सिंह चौक होते हुए गायघाट तक निकली. इस तिरंगा यात्रा में तकरीबन १२०० से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस यात्रा में गुरु गोबिंद सिंह, झासी की रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद एवम् सुभाष चन्द्र बोस के वेशभूषा में मानव कलाकृति निकली.
तिंरगा यात्र में ऊंट, घोड़ा, बैंड बाजा एवम दर्जनों चार पहिया वाहनों पर महापुरुषों के बड़े-बड़े बैनर को फूलो से सजाकर निकाला गया. मुख्य मार्ग में स्थापित महापुरुषों के स्मारक पर पुष्पवर्शा एवम् माल्यार्पण किया गया. हर हाथो में तिरंगा, उदघोष में भारत माता कि जय, वन्दे मातरम, झण्डा ऊंचा रहे हमारा एवम् जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नारा बुलंद किया गया.
इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में मोनू मेहता, कन्हाई पटेल, करण शहनी, कैप्टन रोहन, चंदन नारायण यादव, राम पाठक, श्याम पाठक, गुडडू शाह, जितेंद्र यादव, गोविन्द यादव, रंजीत राणा , छोटू केशरी, चुन्नू पटेल, रंजीत चौधरी एवम कृष्णा पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।