गोरखपुर: विकास खण्ड भरोहिया के सरहरी मे रविवार को स्वर्गीय प्रेमचंद पहलवान के स्मृति मे विराट कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमे गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीर नगर कुशीनगर, वाराणसी, अयोध्या, तथा गोण्डा के पहलवानों ने अपना दम अजमाया. कुश्ती का शुभारम्भ नगर पंचायत पीपीगंज के अध्यक्ष गंगा जायसवाल तथा मनोज सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया. पहला कुश्ती संतकबीरनगर के शिवानंद तथा मोहद्दीपुर के ऋषभ के बीच हुआ जो काफी कांटे का रहा जो काफी जोर आजमाईश के बाद बराबरी मे छूटे. सरहरी के मोनू यादव तथा सिवान के शालू के बीच भी कुश्ती काफी रोचक रहा जिसमे मोनू ने शालू को मात्र दो मिनट मे ही चित कर दिया।इसके अलावा दो महिला पहलवानो एवं पुरुष पहलवान के बीच कुश्ती काफी रोचक रहा सरहरी की महिला पहलवान अनामिका का सिक्टौर मानीराम के अतुल से तथा कृष्णानगर गोरखपुर की मांशी एवं सरहरी के अनूप के बीच कुश्ती हुआ दोनो कुश्ती बराबरी पर रहा.
कुश्ती का आयोजन सोनू यादव तथा सरहरी गांव सभा के भावी ग्राम प्रधान मोतीलाल गुप्ता ने किया. कुश्ती मे रेफरी की भूमिका रामनेवास व रमेश पहलवान तथा दरोगा तिवारी ने निभाया तथा संचालन उमेश राय ने किया. इस अवसर पर राजन तिवारी,प्रमोद अग्रहरी, पार्षद गणेश कुमार, शेषमणि त्रिपाठी, अनिल अग्रहरी, भोला यादव, अशोक कशौधन, रामजीत यादव, राजेश यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।