ताजा खबरेंबिहार

फुलवारी में साइकिल सवार मजदूर को ट्रक ने कुचला!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के फुलवारी शरीफ के अति व्यस्ततम मार्ग शहीद भगत सिंह चौक से एम्स जाने वाली रोड में बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे ऑटो रिक्शा खड़ी कर सवारियां बैठाने वालों के चक्कर में एक 50 वर्षीय साइकिल सवार मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वही तत्काल शहीद भगत सिंह चौक पर मौजूद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को एम्स रोड में पकड़े जाने की सूचना मिल रही है। गौरतलब हो कि शहीद भगत सिंह चौक के पास बेतरतीब तरीके से ऑटो वाले सवारी बैठाने के चक्कर में सड़क को संकरा कर देते हैं जिससे इस अति व्यस्त गोलंबर से गुजरने वाले छोटे वाहनों, भारी वाहनों समेत साइकिल और मोटरसाइकिल सवार वालों को जान आफत में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है। इतना ही नहीं ईसीसे यहां जाम से जाम जैसी स्थिति हमेशा बनी रहती है। हालांकि यहाँ ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है जहां कई पुलिस कर्मी हर वक्त मौजूद रहते हैं । इसके बावजूद बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़ा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Advertisements
Ad 2

मृतक की शिनाख्त पटना के बेउर थाना अंतर्गत हसनपुरा मखदुमपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय टुनटुन राय के रूप में की गई है । हादसे की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया । ग्रामीणों के मुताबिक मजदूर साइकिल से फुलवारी शरीफ में बोचाचक के पास वाल पुट्ठी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने जा रहा था, जिसे ठेला और ऑटो वालों के चक्कर में ट्रक ने कुचल दिया।मृतक की पहचान उसके साथ साथ दूसरी साइकिल से चल रहे उसी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने किया है । घटनास्थल पर मजदूर ने बताया कि टुनटुन राय बोचा चक में जेड वॉल पुट्टी में मजदूरी करने जा रहा था। अगर फुलवारी से थाना पुलिस घटना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

मछली के उत्पादन व्यापार पर ड्रोन की उपयोगिता से बढ़ेगा बाजार

पटना के पोस्ट मास्टर के पुत्र ने एन0आई0टी0 मेधालय में लहराया परचम

हृदय रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन कार्डिकोन 2024 एम्स में शुरू