अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बाजार में बरसों बाद एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जिला पार्षद योजना से षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत लगभग साढ़े सात लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन शिलापट्ट के अनुसार जिला पर्षद अध्यक्ष पप्पू अजीम के द्वारा विगत एक माह पूर्व किया गया है। उद्घाटन के एक सप्ताह बाद ही शौचालय में ताला लटक गया है। इस बात को लेकर स्थानीय लोग सहाबीर साहा, मदन ठाकुर , घनश्याम साहा, रामाधीन पासवान आदि लोगों ने बताया कि जब से सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन हुआ है।
तब से लेकर आज तक ताला लटका हुआ है। शौचालय के अंदर बिजली, पानी, आदि जरूरी चीजों की कोई व्यवस्था नहीं है। उन लोगों ने कहा जिस उद्देश्य से बाजार में शौचालय का निर्माण कराया गया है। उद्देश्य पूर्ण नहीं हो रहा है। कहा बाजार में आए लोगों को शौच करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। सरकार द्वारा लाखों रुपया खर्च कर बेकार साबित हो रहा है। विभाग को चाहिए कि शौचालय निगरानी हेतु समुचित व्यवस्था करें और सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का सपना को साकार करें।