अररिया, रंजीत ठाकुर 6 फरवरी को अररिया कॉलेज स्टेडियम में होने वाले एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा उक्त बातें भाजपा विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार एवं जिला महामंत्री प्रातपनारायन मंडल ने बुधवार को हरीपुर मंडल के महेश मूडी ढोलबज्जा, किरकिचिया सहित अनेकों स्थान पर भाजपा नेत्री चंद्रकला राय के अगुवाई में कार्यकर्ताओं के बीच चलाए गए सम्पर्क अभियान के दौरान कही।अभियान के दौरान जहाँ भाजपा नेत्री श्रीमति राय ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरिपुर मंडल से सैकड़ों महिला कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ के शामिल होगी।
वही भाजपा नेता श्री कुमार व मंडल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर एनडीए घटक के पांचों दलों के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है पूरे मन से ऐतिहासिक बनाने के लिए ना सिर्फ जमीन पर तैयारी में जुटे है बल्कि सम्मेलन के माध्यम से एनडीए गठबंधन 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के लिए हुंकार भरेंगे।कहा कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल,सांसद प्रदीप सिंह, सहित सभी एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगें। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, पूर्व नगर महामंत्री राहिल खान,अभिनंदन राय, अशोक राय, सरिता देवी रूबी देवी, प्रिया कुमारी आशा कुमारी लक्ष्मी देवी सुनैना देवी बिजली देवी सिकिया देवी बिंदी कुमारी बबली कुमारी आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।