झारखण्डताजा खबरें

कुख्यात नक्सली नरेश गंझू चढ़ा पुलिस के हत्थे!

रांची: TSPC के सबजोनल कमांडर नरेश गंझु उर्फ रविकांत को लातेहार पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। नरेश गंझु ठेकेदार रघुराम से रंगदारी लेवी के पैसे लेने अपने दस्ते के साथ आया था और उसी वक्त इसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार नरेश गंझु लावालोंग चतरा का रहने वाला है। यह जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने दी।गिरफ्तार उग्रवादी के पास से 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी नरेश के निशानदेही पर 315 के 4 राइफल, 303 के 2 राइफल, एक देसी कट्टा, 0.32 के 33 जिंदा कारतूस, 315 के 560 जिंदा कारतूस, 9 एमएम का 4 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है.

Advertisements
Ad 1

SP ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि TSPC के सबजोनल कमांडर नरेश गंझु अपने साथियों के साथ गिद्दी मोड़ के पास जंगल में एक ठेकेदार से लेवी लेने आया है। इसके बाद ASP विपुल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित किया। गठित टीम द्वारा नरेश को गिरफ्तार किया गया। जबकि दस्ते के अन्य सदस्य अंधेरे और घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

error: