बिहार

फुलवारी में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के प्रस्ताव को सरकार ने ठुकराया

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): भाकपा माले के फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास  ने अपने निधी से फुलवारी शरीफ में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था जिसे सरकार ने ठुकरा दिया है।  सरकार के इस फैसले से क्षुब्ध होकर विधायक गोपाल रविदास 21 मई को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अनशन पर बैठेंगे । उनके अनशन में पालीगंज विधायक संदीप सौरभ भी साथ देंगे। विधायक गोपाल रविदास फुलवारी और पुुनपुन में सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण करते हुए अपने  अनशन की जानकारी दी ।रविदास ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश के राज्य में विधायक मद का राशि से विधायक की अनुशंसा का अधिकार को खत्म कर दिया  ,जो तानाशाही को दिखाता है।    उदाहरण- देते हुए कहा कि 3 करोड़ों में से 2 करोड़ बिना विधायक के अनुमति एवं सहमति के पहले ही सरकार ले चुकी है और शेष 1 करोड़ रुपया बचे राशि को विधायक फुलवारी के फंड से उन्होंने ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाने की अनुशंसा किए । जिसपरसरकार इसे लगाने से इनकार कर दिया है। 21मई को सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक सरकार की मनमानी रवैया के खिलाफ वे विधायक दल कार्यालय भाकपा माले आवास नंबर-13 सज्जू बाग अनशन पर बैठेंगे l रविदास ने राज्य सरकार से मांग किया की जिस तरह से कर्मचारियों को करोना काल में मृत्यु होने पर 50- 50 लाख रुपया देने की व्यवस्था है उसी तरह रसोईया बहनों को भी करोना महामारी में फ्रंटियर घोषित कर 50- 50 लाख रुपया इनको भी घोषणा किया जाए तथा मेहनता 500/ दिन दिया जाए।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए विधायक मद से  दो करोड़ रुपए में से अपने विधानसभा क्षेत्र 50 % अर्थात एक करोड़ रुपया खर्च होना चाहिए। बाकी शेष राशि संपूर्ण बिहार में खर्च किया जाए. उन्होंने कहा कि समुदाय किचन की स्थापना प्रखंडों में काफी लेट से शुरू हुआ, पहले ही शुरू होना चाहिए था ।  उन्होंने इसका विस्तार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में  जानीपुर ,परसा बाजार, पुनपुन, पोठही लखना ,भभौल बाजार मे भी  अतिशीघ्र समुदाय किचन खोले जाने की मांग की।

Advertisements
Ad 2

Related posts

रामनवमी पर्व के लेकर जिला पदाधिकारी अररिया इनायत खान द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है

यूनिसेफ ने समाजसेवी सुखदेव सिंह को धन्यवाद कहा

श्री राम जी के 46वाँ शोभायात्रा की तैयारी को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया

error: