बिहार

जर्जर सड़क से राहगीर को आवागमन में हो रही परेशानी

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी हाट से गजबी गांव समेत विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली पक्की सड़क काफी जर्जर रहने से वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। यहां की बड़ी आबादी को प्रखंड व जिला मुख्यालय समेत विभिन्न गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी यह पक्की सड़क करीब सात वर्षों से उपेक्षित है। रोड की कुल लंबाई लगभग 4 से 5 किलोमीटर है। फिलहाल इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी निकली हुई है। जिससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है। लोगों को प्रत्येक दिन महथावा,भरगामा,फारबिसगंज सहित विभिन्न बाजार आने के लिए इसी सड़क से आना जाना पड़ता है।

Advertisements
Ad 1

दर्जनों की संख्या में गजबी गांव के किसान भी इसी रास्ते से सब्जियां लेकर बाजार आते-जाते हैं। किसान पुण्यानंद मेहता,अनिल मेहता,राजेश मेहता,राकेश मेहता,राजकुमार मेहता आदि ने बताया कि कई बार सब्जी का बोझ लेकर बोल्डर से टकराने के कारण गिर गया हूँ। इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। दिनों-दिन इस सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। कई बार बाइक व ई-रिक्शा,ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। बताया जाता है कि बीते करीब सात वर्षों से इस पक्की सड़क एवं पुल-पुलिया का एप्रोच काफी जर्जर है। पुल-पुलिया व एप्रोच पथ एवं सड़क जर्जर रहने से दुर्घटना आम बात हो गई है। सड़क व पुलिया जर्जर रहने से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। इस सड़क के किनारे निवास कर रहे आशीष सोलंकी,सरोज सिंह,बहादुर राम,युवराज यादव,राजू यादव,अंकित मेहता,संजीव मंडल आदि ने जिला प्रशासन से सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है।

Related posts

ऑटो मेन्स यूनियन बिहार ने यातायात पुलिस अधिकारी अनिल कुमार को किया सम्मानित

कनकट्टी चक में गोली मारकर हुई रंजन यादव उर्फ सरकार की हत्या में कई नामजद

श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट का 20वां स्थापना समारोह धूमधाम से संपन्न

News Crime 24 Desk
error: