क्राइमताजा खबरेंबिहार

पालीगंज में लोआई नदी से एक युवक का शव बरामद, एक दिन से था लापता..!

पटना(अजित यादव): पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय खिड़ी मोड थाने के क्षेत्र के लोआई नदी से एक युवक का शव बरामद कर इस मामले की जांच में जुटी है .वहीं परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुए कहा है कि हो सकता है अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया .दूसरी ओर पुलिस अधिकारिक विशेष रूप से कुछ भी कहने से बच रही हैl मृतक की पहचान खिड़ी मोड थाने क्षेत्र के महुअरि गाँव निवासी गनौरी मोची के पुत्र चैती मोची के रूप मे हुई है. मृतक के परिजनों का कहना हैै धर्मेंद्र जिसके साथ घूमने गया था उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ करेगी तब हत्या का पूरा मामला का खुलासा हो सकताा है.

Advertisements
Ad 2

मृतक के भाई विजय मोची ने बताया कि उसका भाई धर्मेंद्र कुमार उर्फ चैती मोची कल शाम 4 बजे के आसपास एक दोस्त के साथ घर से घूमने गया था । इसके बाद जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो हम लोग उसकी खोजबीन इधर उधर शुरू कर दिए लेकिन उसका कहीं कोई अता पता देर रात तक नहीं चला था । शुक्रवार की सुबह फिर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया तो इस दौरान नदी किनारे एक पेड़ के नीचे उसका आधार कार्ड मिला और वही कुछ ही दूरी बाद लोआई नदी के पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखा जिसके बाद हम लोगों ने उसे नदी से निकालकर पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच में जुटी है . वही परिजनों ने युवक की हत्या का आशंका जताया है.लेकिन हत्या की वारदात से पुलिस इंकार कर रही है .अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही है वैसे थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्ट्या नदी मे डूब कर मौत होने की बात बताई है । पुलिस की पहलुओं पर तहक़ीक़ात करने की बात कर रही हैं।

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद