फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ में पैक्स चुनावों में दस उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है । जिसमे भुसौला दानापुर पंचायत से दो , ढिबड़ा से दो ,कोरियावां औऱ सकरैचा से तीन तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है । जिसमे ढिबड़ा से श्रवण कुमार और विनोद सिंह, सकरैचा से संजय कुमार श्रवण सिंह समेत अन्य शामिल है। गुरुवार को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी होगी।
previous post