पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) स्वयंसेवी संस्था “प्रथम” द्वारा संचालित “सेकेंड चांस कार्यक्रम” के तहत बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में अनुत्तीर्ण बालिकाओं को दोबारा सफलता प्राप्त करने का अवसर दिया गया। पटना शहरी क्षेत्र के 12 विद्यालयों में इस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को ऑफ़लाइन एवं डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कराई गई।
सत्र 2024-25 में संस्था ने अपनी पूरी टीम और शिक्षकों के सहयोग से इन बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि 64 बालिकाओं ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। यह सफलता संस्था, शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है।
संस्था का उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा के अवसरों से वंचित न होने देना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए संस्था आगामी वर्षों में इस कार्यक्रम को और अधिक विद्यालयों एवं समुदायों तक विस्तार देने की योजना बना रही है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, स्नेहा रानी, नदीश्वरी कुमारी एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।