पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत कुर्जी मोड़ पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों ने बड़ी सफलता हासिल की। जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोका गया, जिसकी दस्तावेज जांच में पता चला कि वह वाहन चोरी का है।
जांच में पुष्टि हुई कि उक्त बाइक से संबंधित चोरी की प्राथमिकी पहले से फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज है। तत्पश्चात, बरामद बाइक को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत दीघा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और संबंधित आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
