अररिया, रंजीत ठाकुर : एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश पर मंगलवार को तस्कर के द्वारा चोरी छिपे नेपाल ले जा रहे 48 बोरी यूरिया खाद को जप्त किया है। मौके से दो साइकिल भी बरामद किया है। वहीं तस्कर जवानों को देख यूरिया छोड़ नेपाल के तरफ भागने में सफल रहा।
यह कार्रवाई सीमा पिलर संख्या 194/03 के समीप पूर्वी टोला में की गई है। इस कार्रवाई में एसएसबी के नाका कमांडर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के अलावे चार अन्य जवान शामिल थे। जप्त सामग्री पर आवश्यक पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया।