बिहार

एसएसबी ने नेपाल ले जाने के क्रम में 48 बोरी यूरिया किया जप्त, दो साइकिल बरामद!

अररिया, रंजीत ठाकुर :  एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश पर मंगलवार को तस्कर के द्वारा चोरी छिपे नेपाल ले जा रहे 48 बोरी यूरिया खाद को जप्त किया है। मौके से दो साइकिल भी बरामद किया है। वहीं तस्कर जवानों को देख यूरिया छोड़ नेपाल के तरफ भागने में सफल रहा।

Advertisements
Ad 1

यह कार्रवाई सीमा पिलर संख्या 194/03 के समीप पूर्वी टोला में की गई है। इस कार्रवाई में एसएसबी के नाका कमांडर उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के अलावे चार अन्य जवान शामिल थे। जप्त सामग्री पर आवश्यक पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: