अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर शुक्रवार को घूरना थाना क्षेत्र के डुबरबन्ना बीओपी अधीनस्थ बबुआन में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० घनश्याम पटेल उप कमांडेंट क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया, के निगरानी में किया गया।
जिसमें सीमावर्ती 48 पशुपालक के कुल 182 पशु का जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर एसएसबी के अन्य दस जवान मौजूद थे। एसएसबी द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम को पशुपालकों एवं ग्रामीणों ने काफी सरहना की है।