अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनि बीओपी फुलकाहा के इंस्पेक्टर जयशंकर पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को जवानों ने 1440 बोतल नेपाल निर्मित हरपल नामक शराब सहित एक चार चक्का वाहन को जप्त करने में सफलता पाया। मौके पर से ही एक ब्यक्ति को भी धर दबोचा. इस मामले में बीओपी इंस्पेक्टर जय शंकर पांडे ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे गुप्त सूचना मिली थी एक चार चक्का वाहन मारुति सुजुकी जेन नेपाल से तस्करी का भारी मात्रा में शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ बथनाहा- बीरपुर रोड स्थित अंचरा घूरना मोड़ के समीप पहुंचकर नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद लगभग 5:45 बजे घूरना बाजार की ओर से चार चक्का वाहन कार को आते देखा गया जवानों ने जैसे ही उक्त कार को रोकने के लिए सामने आया कि तस्करों ने जवानों को देख वाहन को छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को जप्त किया वहीं मौके से एक तस्कर को भी धर दबोचा.
अन्य तस्कर भागने में सफल रहा. वाहन का जांच करने पर वाहन के अंदर से 1440 बोतल नेपाल निर्मित हरपल नामक शराब पाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश कुमार यादव, ग्राम गम्हरिया, जिला मधेपुरा का निवासी बताया है। गिरफ्तार तस्कर व जप्त सामग्रियों का कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसकी जानकारी बीओपी इंस्पेक्टर जयशंकर पांडे ने दिया है।इस अभियान में एसएसबी जवानों में एएसआई रंजन सिंह, हवलदार शंभू नाथ यादव, अंजनी कुमार ,दीपक कुमार, प्रतीक कुमार, दिनेश कुमार, गगन सिंह, टाइगर अनिल कुमार, आदि जवान शामिल थे। फुलकाहा थाना पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।