अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सीमा पीलर संख्या-188/4 से तीन किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव से दो अपाचे बाइक पर लदे नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब के साथ दो व्यक्ति को धरदबोचा।
दबोचे गए व्यक्ति संजीव कुमार पिता कृत्यानंद पासवान एवं अर्जुन कुमार पिता कपिलदेव यादव, दोनों ग्राम लक्ष्मीपुर, वार्ड-11, थाना फुलकाहा, जिला अररिया का निवासी है। जप्त शराब की जांच पड़ताल करने पर कुल 51 लीटर बताया गया है। वहीं गिरफ्तार दोनों व्यक्ति जप्त शराब व बाइक का कागजी कार्रवाई कर एक्साइज विभाग अररिया को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई बीओपी प्रभारी फुलकाहा सहायक सेनानायक अर्जुन अदनोर के निर्देशन में जवानों ने किया है।