मुंबईः साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन के पैर की सर्जरी होनी है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हासन के दायें पैर की हड्डी में इन्फेक्शन की समस्या सामने आई है. जिसकी सर्जरी हुई है. इसी के चलते डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. हासन बहनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए बताया है कि उनके पिता कमल हासन सर्जरी से गुजर रहे हैं.
खुश हो रही है कि उनकी सर्जरी सफल रही–
जारी बयान में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा गया है, ‘इलाज के दौरान हमारे पिता के लिए चिंता जाहिर करने, उनका साथ देने और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद करते हैं। हमें आप सभी को यह बताते हुए खुश हो रही है कि उनकी सर्जरी सफल रही। उनके पैर की सर्जरी आज सुबह श्री रामचंद्र अस्पताल में ऑर्थोपेडिक डॉ. मोहन कुमार और डॉ. जे.एस.एन मूर्ति ने की है। डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन हमारे पिता की अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। वह बेहतरीन और तेजी से ठीक होने की दिशा में काम कर रहे हैं।