इन्दौरा(दिनेश धीमान): शिवसेना पंजाब की हिमाचल इकाई की एक विशेष बैठक उत्तर भारत चेयरमैन एवं हिमाचल प्रभारी सतीश महाजन की अध्यक्षता में की गई जिसमें पार्टी अध्यक्ष संजीव घनौली एवं पार्टी चेयरमैन राजीव टंडन के निर्देश पर आज अनिल सिंह को जिला कांगड़ा के इन्दौरा ब्लॉक का प्रधान नियुक्त किया गया इसी के साथ ही डिंपल कुमार को संगठन मंत्री और अभिषेक ठाकुर को जिला कांगड़ा का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सिरोपा पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रधान करते हुए सतीश महाजन ने पार्टी के संविधान व नीतियों बारे विस्तार से बताया और उन पर अमल करने के लिए कहा सभी ने पार्टी के प्रति वफादार रहने और हिंदुत्व के लिए कार्य करने की शपथ ली।
previous post