बिहार

शिक्षा अधिकार पर सेमिनार का आयोजन

फुलवारीशरीफ़(अजित यादव): फुलवारी जागृति केंद्र एवं आरटीई फोरम के संयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा, वर्तमान स्तिथि एवं चुनौतियों को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन मितनचक, प्रखण्ड-संपतचक में की गई. सेमिनार में दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय को सेनिटाईज करना, सनिटाईजर, एवं मास्क हेतु शिक्षा के क्षेत्र में बजट की बढोत्तरी की जानी चाहिए, साथ ही आधारभूत संरचना, शिक्षकों की बहाली, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों हेतु प्रशिक्षण के क्षेत्र में बजट की बढोत्तरी की जाना चाहिए.

Advertisements
Ad 1

उन्होंने कहा की समाज के विभिन्न कुरितियों को समाप्त करने के लिए शिक्षा ही एक मात्र हथियार है ऐसे में शिक्षा अधिकार एवं शिक्षा नीति के बारे में भी जागरुकता फैलाने की जरूरत है. सेमिनार में सामाजिक कार्यकर्ता ममता देवी, ब्रजेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, वार्ड सदस्य, मुखिया समेत कुल 70 लोगों की उपस्तिथि रही।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: