बिहार

सीएम को आवेदन देने 80 किलोमीटर दूर से आई महिला को सुरक्षा गार्ड ने रोका, वापस लौटी महिला..!

जमुई(मो० अंजुम आलम): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देने एक महिला इस्लामनगर से नागी-नगटी पक्षी आश्रयणी पहुंची। जहां लोगों के भीड़ के बीच उक्त महिला सीएम को आवेदन देने के लिए गुहार लगाते रही लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने एक न सुनी और सीएम को आवेदन देने से मना कर दिया। नतीजतन महिला हाथों में आवेदन लेकर घंटों सीएम को देने की आस में खड़ी रही। लेकिन देखते ही देखते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान भर गया। नतीजतन महिला को खाली हाथ 80 किलोमीटर दूरी का सफर कर घर लौटना पड़ा। इस्लामनगर निवासी महिला संयुक्ता कुमारी ने बताया कि उन्हें 2013 में दैनिक मज़दूरी पर झाड़ूकश के पद पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बहाल किया गया था। वे लगातार कार्य कर रही है। इस दौरान कई बीडीओ का तबादला भी हुआ सभी ने मज़दूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया लेकिन अबतक उन्हें मज़दूरी नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि डीएम सहित अन्य पदाधिकारियों को कई बार आवेदन दे कर मज़दूरी दिलाने की मांग की गई है लेकिन अबतक मज़दूरी नहीं दिया गया। मज़दूरी मांगने पर बीडीओ द्वारा एफआईआर करने की धमकी दी जाती है। गौरतलब हो कि झाझा प्रखंड के नागी-नगटी पक्षी आश्रयणी में आयोजित प्रथम राज्य पक्षी महोत्सव “कलरव” का उद्घाटन करने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: