पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर पटना जिलान्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कर्मियों का आज द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। माननीय मतगणना प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना तथा निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय, पटना स्थित एनआईसी में रैण्डमाइजेशन किया गया। ईपीएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार रैंडमाइजेशन हुआ।
रिजर्व सहित आज कुल 920 मतगणना कर्मियों का रैण्डमाइजेशन हुआ जिसमें 286 मतगणना पर्यवेक्षक, 348 मतगणना सहायक तथा 286 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। इसमें सुरक्षित कर्मियों की संख्या 140 है। ईवीएम की गणना हेतु रिजर्व सहित 672 मतगणना कर्मियोें का रैण्डमाईजेशन किया गया जिसमें 224 मतगणना पर्यवेक्षक, 224 मतगणना सहायक तथा 224 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर हैं। पोस्टल बैलट की गणना हेतु रिजर्व सहित 248 मतगणना कर्मियोें का रैण्डमाईजेशन किया गया जिसमें 62 मतगणना पर्यवेक्षक, 124 मतगणना सहायक तथा 62 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं।
विदित हो कि पटना जिलान्तर्गत सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 8.00 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में निर्धारित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतों की गणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रम है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में मतगणना कार्य सम्पन्न कराने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न हॉल में मतगणना का कार्य होगा। विधानसभावार 14 काउंटिंग टेबल का निर्धारण किया गया है। पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए में विधान सभावार निर्धारित संख्या में अलग से काउंटिंग टेबुल की व्यवस्था की गई है। पोस्टल बैलट काउंटिंग हेतु कुल 48 टेबल लगाया गया है। इस प्रकार कुल 244 टेबल बनाया गया है
जिसमें 48 पोस्टल बैलेट काउंटिंग हेतु तथा 196 ईवीएम से काउंटिंग हेतु टेबल शामिल है। हर एक विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल के अतिरिक्त एक एआरओ टेबल बनाया गया है। विदित हो कि प्रत्येक टेबल पर एक माईक्रो-ऑब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त मतगणना प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में तैनात रहते हैं जबकि निर्वाची पदाधिकारी की ओर से प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक रहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट मतगणना कार्य एवं पोस्टल बैलट पेपर-ईटीपीबीएमएस के द्वारा प्राप्त मतपत्रों की गणना कार्यों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु विधान सभावार तीन डेडिकेटेड टीम का गठन किया गया हैः निर्वाची पदाधिकारी टीम, ईवीएम-वीवीपैट परिचालन टीम तथा वज्रगृह टीम। शांतिपूर्ण मतगणना हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना केन्द्र में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य को उत्सवी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान अत्यंत सहज ढंग से त्योहार जैसे वातावरण में पूरा हुआ है। लोगों की सक्रिय सहभागिता रही है। यह प्रसन्नता का विषय है तथा इसके लिए सभी हितधारक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार मतगणना भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जिला निर्वाचन तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। आज के इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, अपर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।
