बिहार

एसडीएम शैलजा पांडे ने निर्माणाधीन योजनाओं का किया जांच

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने बुधवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश के आलोक में मनरेगा योजनाओं से चलाए गए बड़हरा पंचायत के वार्ड -11 में पीसीसी सड़क ,अचरा पंचायत के वार्ड-13 में पुल, एवं बबुआन पंचायत वार्ड-07 में पीसीसी सड़क तथा बसमतिया पंचायत के वार्ड-10 में सुरक्षा दीवाल के अलावे बेला पंचायत के वार्ड-02 में पीसीसी सड़क का जांच किया।

Advertisements
Ad 1

जांच के दौरान मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज चंदन प्रसाद, नरपतगंज प्रोग्राम पदाधिकारी हंसराज , मनरेगा जेइ राकेश कुमार मौजूद थे। जांच के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज ने सभी योजनाओं का बारीकी से जांच किये तथा मौके पर अधिकारियों से जबाब तलब भी किया । उन्होंने कार्य योजना से संबंधित कागजात ,मास्टर रोल पंजी तथा पंजियों का भी जांच किया ।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: