उत्तरप्रदेश

दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत, युवती घायल!

लखनऊ: गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरैया बस्ती तेनुआ ओवरब्रिज के पास ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उस पर सवार महिला एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में दोनों को सीएचसी हर्रैया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय कुमार वर्मा की 23 वर्षीया वर्मा बुधवार को अपने मायके नरायनपुर मिश्र निवासी 20 वर्षीया महिमा पुत्री रामधनी को स्कूटी पर बैठाकर कप्तानगंज जेएनएम की पढाई करने जा रही थी। तेनुआ ओवरब्रिज के पास ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया। रीमा की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जबकि महिमा का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी

error: