बिहार

एस. डी. भी. पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) शनिवार को एस० डी० भी० पब्लिक स्कूल, नत्थूपुर रोड, कुरथौल, पटना के प्रांगण में भारत के महान वैज्ञानिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ० जगदीश चन्द्र बसु के जन्मदिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं फुड फेट का आयोजन किया गया. एक से बढ़कर एक अपने शानदार हुनर का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने सबको अचंभित कर दिया.इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा तृतीय से कक्षा द्वादश तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.हमारे विद्यालय के ज्यूरी ने विज्ञान प्रदर्शनी के सभी मॉडलों को देखकर विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के उप-निदेशक, प्राचार्य एवं उप-प्राचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त हिमांशु कुमार (XI), फरहान अली (x), प्रकाश पटेल (VIII), नव्या राज (VIII), सिद्धि कुमारी तथा रजनीश कांत (VII), वैष्णवी कुमारी (VI), आशुतोष कुमार (V), वर्तिका सिंह (IV) एवं आशीष कुमार (III) को उनकी टीम के सदस्यों के साथ पुरस्कृत किया. इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के विशिष्ट सोच के साथ बनाए गए हवाई जहाज का निर्माण करने वाले हिमांशु कुमार (IX) एवं रॉकेट का निर्माण करने वाले अंश कुमार (V) की टीम को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया.

Advertisements
Ad 1

वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन हमारे विद्यालय के उप-निदेशक अनिल कुमार, प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार एवं उप-प्राचार्य सुरेश कुमार पाण्डेय ने दीप जलाकर किया. संगीत शिक्षक घनश्याम कुमार ने आगंतुक अभिभावकों के अभिनंदन गीत के साथ स्वागत समारोह का शुभारंभ किया. विद्यालय के निदेशक ने इस प्रकार के आयोजन को विद्यार्थियों के समुचित एवं सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया. प्रधानाध्यापक ने भी अपने अभिभाषण से अपने जीवन में आधुनिक विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बच्चों के लिए इसे श्रेष्ठ बताया. अंत में विद्यालय के सुरेश कुमार पाण्डेय ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी आगन्तुकों, कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी विद्यालयकर्मियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया.

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

error: