पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) चार दिवसीये अनुष्ठान के समापन समारोह के अवसर पर आज बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने उद्गार में कहा हमारी सनातन संकृति सबके बीच सद्भावना का संदेश देता है। मंदिर निर्माण में लगे सभी धर्मों के लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूँ। सनातन जिंदा रहे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों और मन्दिर से जुड़े कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और हनुमानजी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सभी भक्तों को भंडारा का प्रसाद दिया गया। लगभग 3000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौक़े पर प्रभाकर मिश्रा, रामजी मेहता, रंजीत कुमार, शंकर चौधरी, दिलीप गुप्ता, नवीन कुमार सिन्हा, रौशन कुमार, सीता सिन्हा एवं सुनीता रानी मौजूद थीं। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अनिल रश्मि ने दी।