फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): अपनी रचनाओं और विचारों से करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करने वाले संत रविदास जी की जयंती रविवार को पटना के संपतचक के भेलवाड़ा सरकारी विद्यालय में बनाया गया . कार्यक्रम में संपतचक के मुख्य पार्षद अमित कुमार ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकार के साथ सदाचार और शिष्टता की शिक्षा दी .
उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हर तबके का संपूर्ण सर्वांगीण विकास हो सकता है .उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी ने कहा की जात पात का भेद मिटाकर मन लगकर लगन से बच्चो को पढ़ाई कराएं और मोबाइल या टीवी के बजाए उन्हें नैतिक और संस्कार की शिक्षा दें.
इसके लिए गांव के बुजुर्ग जानकार लोगों से सीखें ,तभी ग्रामीण इलाके में गरीबी व अशिक्षा का खात्मा हो सकेगा . इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में संपतचक नगर परिषद के प्रबुद्ध जन और अन्य गणमान्य लोगों के साथ ग्रामीण अविभावक व स्कूल के बच्चे बच्चियां भी मौजूद रहे .