बिहार

साईं ग्लोरियस एंटरटेनमेंट ने मिस एन्ड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर की क्राउन लॉन्चिंग की

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): रविवार को पटना के फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी में साईं ग्लोरियस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की तरफ से साईं ग्लोरियस मिस एन्ड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर की तैयारियों को लेकर क्रॉउन लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर साईं ग्लोरियस की डायरेक्टर मिसेज मिसेज अंजू कुमारी ने कहा कि महिलाओं को मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग समेत हर क्षेत्र में जागरूक करने के लिए हौसला अफजाई करने के लिए हम लगातार प्रयत्नशील हैं। इस मौके पर साईं ग्लोरियस इंटरटेनमेंट मिस एंड मिसेज इंडिया वन विहार चैप्टर की पूर्व विजेता और अंतरा मलिक ज्योति कुमारी रानी विजयलक्ष्मी रितिका कश्यप कृतिका आनंद अन्नपूर्णा समेत अन्य मॉडल मौजूद रहे। आयोजक मिसेज अंजू ने कहा कि जल्दी फिनाले की घोषणा की जाएगी और हर बार की तरह इस बार भी बिहार के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी हमारे प्रोग्राम में हर साल बॉलीवुड से अभिनेत्रियां भी शामिल होती हैं।

Advertisements
Ad 2

इस बार भी बॉलीवुड के फेमस चेहरा आने वाला है पिछले साल की तरह इस बार का फिनाले शो भी धमाकेदार होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस साल शो का नया थीम के साथ देश के हर राज्य से रिप्रजेंट करने प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं ।हमारे शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बॉलीवुड में एंट्री का सुनहरा मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर आप में टैलेंट है तो साइ ग्लोरियस इंटरटेनमेंट की मदद से आप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी