बिहार

रोटरी गवर्नर ने मनोज कुमार को मंडल 3250 के असाधरण अध्यक्ष अवार्ड से नवाजा

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जमशेदपुर के होटल क्रूज परिसर में आयोजित रोटरी मंडल 3250, बिहार & झारखंड के वार्षिक अवार्ड उत्सव के दौरान रोटरी पटना सिटी सम्राट को आउटस्टैंडिंग क्लब और अध्यक्ष मनोज कुमार को आउटस्टैंडिंग क्लब अध्यक्ष के बड़े अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त रोटरी सम्राट ने सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने असधारण सेवाओं के लिए दर्जनों अवार्ड झटके। रोटरी मंडल ३२५० के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया ने से बिहार & झारखंड मंडल ३२५० के हजारों सदस्यों की संख्या से भरे सभागार में अध्यक्ष मनोज कुमार, चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार तथा सक्रिय सदस्य नितिन मुकेश को मंच पर बुलाकर क्लब का अवार्ड सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि रोटरी पटना सिटी सम्राट बिहार & झारखंड के सबसे मजबूत क्लबों की श्रेणी में आता है। स्वास्थ्य, शिक्षा सशक्तिकरण, बालिका सशक्तिकरण, पानी संचयन, पेय जल आदि के क्षेत्र में जरूरतमंद मानवता की अच्छी सेवा कर रहा है।

Advertisements
Ad 2

आज अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि – कल २५, जून को रोटरी पटना सिटी सम्राट पटना सिटी के होटल मोतीमहल डीलक्स परिसर में अपना पंद्रहवां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस दौरान रोटरी सम्राट के सदस्यों को अव्वल दर्जे की समाजसेवा के लिए पुरुस्कृत करने के साथ साथ मंडलाध्यक्ष की ओर से रोटरी सम्राट को दिए गए पुरुस्कारों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।*

Related posts

रक्तदान महादान सेवा शिविर का आयोजन

सम्पतचक मे भारतीय लोकहित पार्टी की पहली साधारण सभा हुई

ड्राइवर को बंधक बना के। ट्रैक्टर को कार सवार ने छड़ लोड ट्रेक्टर को लुटा