पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इधर हाल के दिनों में बलात्कार और व्यभिचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। साथ ही दलित तथा अति पिछड़ा समाज की छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह से अमानवीय और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं हो रही है उससे पुरा बिहार शर्मसार हुआ है।और पूरे बिहार के आम लोगों में इस बात का डर है की इस तरह की घटनाओं में वृद्धि से इस बात का डर लग रहा है कि बच्चियों की सुरक्षा कैसे होगी। इस तरह के हो रहे मामलों के कारण राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव काफी चिंतित है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पूर्णिया जिले के रघुवंश नगर के ग्राम महिखंड नवटोलिया में अति पिछड़ा समाज की बच्ची के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या की घटना की जांच हेतु सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। जो घटनास्थल पर जाकर सारे तथ्यों और मामलों की जानकारी प्राप्त करेगा।
इस संबंध में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर जांच टीम को घटनास्थल पर जाकर सारे मामलों की जांच कर प्रतिवेदन 18 फरवरी 2025 को राजद कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई। इस तरह की हो रही घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो चिंता का विषय हैं।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पूर्णिया की घटना की जांच टीम का संयोजक पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर को बनाया गया है। 7 सदस्य जांच टीम में में पूर्व मंत्री श्रीमती बीमा भारती, मो शाहनवाज, विधायक भरत भूषण मंडल, श्री चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक श्री दिलीप यादव, पूर्व प्रत्याशी ईं नवीन कुमार निषाद सदस्य होंगे। आज ही घटनास्थल पर जांच टीम जायेगी।