अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मिल्की डुमरिया में चोर ने बच्चों के मध्यान्ह भोजन का आठ बोरी चावल चुरा ले गए। शिक्षकों के सूचना पर पुलिस के द्वारा छानबीन करने पर पोसदाहा पंचायत के वार्ड- 6 निवासी महेंद्र तिवारी के पुत्र सत्यम कुमार तिवरी के चोरी करने की बात सामने आया है।
जिसके पास से चोरी का खाली बोरा बरामद हुआ है। जिसको पड़कर फुलकाहा थाना लाया गया। इस बाबत फुलकाहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक से पूछताछ करने पर चोरी करने की बात सामने आया है। वहीं चोरी के मामले में विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा दिये गए आवेदन पर मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है।