बिहार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई का पुनर्गठन

अररिया, रंजीत ठाकुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कुर्साकाटा का स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में नई इकाई का पुनर्गठन किया गयाl इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के उत्तर बिहार प्रांत एसएफएस प्रमुख माननीय प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है l इस संगठन से जुड़ना ही सौभाग्य की बात है l अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्र हित सामाजहित तथा राष्ट्रहित के लिए संघर्ष करते हुए आया है l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में इलेक्शन नहीं सिलेक्शन होता है l इसी गुण के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एक अनोखा छात्र संगठन है l

वहीं कार्यक्रम में जिला संयोजक अजित रंजन ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन 365 दिन कॉलेज हित एवं समाज हित में काम करते हैं l ए बी भी पी का मूल मंत्र ज्ञानशील एकता के सिद्धांत पर कार्यकर्ता काम करती है l अभाविप विश्व में छोटे इकाई से लेकर बड़े इकाई तक सभी जगह अपने कार्यकर्ता का निर्माण करता है l इस कार्यक्रम में इकाई का पुनर्गठन माननीय प्रोफेसर एमपी सिंह के द्वारा नए दायित्व धारी की घोषणा की गई l नगर मंत्री- कुंदन साह, नगर सह मंत्री -संतोष कुमार, अंकित साह,प्रवीण कुमार मंडल, राहुल कुमार साह, नगर कार्यकारणी – छोटू कुमार साह, ज्ञान गौरव l

Advertisements
Ad 2

वही +2 कॉलेज मंत्री- बमबम कुमार गोस्वामी, +2 कॉलेज सह मंत्री- आदित्य राज, अभिनंदन कुमार, विमल कुमार साह, +2 कॉलेज अध्यक्ष- मनीष कुमार साह, +2 कॉलेज उपाध्यक्ष – दीपक झा,सोनू ठाकुर,हिमांशु साह, गौरव साह, सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया l कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक -अजित रंजन ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से आशा करते हैं कि आप सभी नए दायित्वान कार्यकर्ता अपने समाज हित,कॉलेज हीत एवं छात्रहित में ईमानदारी रूप से काम करेंगे और कुर्साकांटा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कों ऊचाई प्रदान करेंगे l सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया l उपस्थित कार्यकर्त्ता :- अंकित सिन्हा, पूर्व कार्यकर्त्ता – गौरव सिंह उपस्थित थे l

Related posts

बीस ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार, बाइक जप्त, भेजे गये जेल

पारस एचएमआरआई में डॉक्टरों की तत्परता से बची मरीज की जान

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान