अररिया, रंजीत ठाकुर बिहार सरकार के निर्देशानुसार हर शनिवार की तरह आज शनिवार 17 जनवरी 2025 को जमीनी विवाद निपटारे को लेकर फुलकाहा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें मजिस्ट्रेट के रूप में हल्का कर्मचारी रविंद्र कुमार वहीं विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु फुलकाहा थाना के एस आई रमेश कुमार मौजूद रहे। आज के जनता दरबार में दर्जनों फरियादी उपस्थित रहे।
हल्का कर्मचारी ने सभी फरियादी का बारी – बारी से आवेदन व दस्तावेज का जांच करते हुए कई मामले का निष्पादन किया तो कई मामले में आवेदक को साक्ष्य के साथ अगले जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। खासकर के आज के जनता दरबार में एक ही जमीन एक ही खाता खेसरा के अलग-अलग जमाबंदी और अलग-अलग लगाना रसीद का मामला छाया रहा। जिसको लेकर मजिस्ट्रेट सह राजस्व कर्मचारी रविंद्र कुमार ने दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय जाने के लिए कहा है।