तलवाडा(प्रवीन सोहल): पी डब्लु डी फिल्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनीयन कि ब्रांच जल सप्लाई एंड सैनीटेशन ब्रांच तलवाडा के प्रधान राजीव शर्मा ने कहा पुराणी पेंशन बहाली कमेटी पंजाब कि तरफ से पुराणी पेंशन लागु ना करने के बिरोध मे यह सप्ताह पंजाब सरकार के खिलाफ बिरोध सप्ताह मनाइया जा रहा हे जिस के समर्थन मे आज जल सप्लाई स्कीम बटवारा मे कर्मचारीयों ने काले बिले लगा कर और झूठे नोटिफिकेशन कि कापियां साड कर बिरोध जताया और सरकार से माँग कि कि 1972 वाली पेंशन लागु करके जी पी एफ के खाते खोले कर उस मे कटौती शुरू कि जाए,ठेका मुलाज़्म् भिबाग मे लेकर पके किए जाए,महगांई भते कि पिछली किस्तें जारी कि जाए,
01.01.16 से पे कमीशन का बकाया दिया जाए,नई भर्ती कि जाए,आदि आज के प्रदर्शन मे चेयरमैन ओंकार चाँद, केशियर राजेश कुमार,शाम सिंह,ज्ञान सिंह,रविंदर कुमार,अवतार सिंह, जगदीश सिंह,मेजर सिंह, मिलाप चन्द, शशि पाल,आदि हाजिर हुए।