बिहार

महिला गर्भवती महिलाओ नवजात बच्चे की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एम्स में कार्यक्रम

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। एम्स पटना के पेशेंट सेफ्टी सेल की ओर से सोमवार 8 सितम्बर को “सेफ न्यूबॉर्न एंड चाइल्डहुड” विषय पर जागरूकता और संवेदनशीलता से जुड़े सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत की गई. इस आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और समाज को शिशु एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

इस कार्यक्रम का संचालन ईडी डॉ. एस. वर्ष्णेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. नोडल पेशेंट सेफ्टी ऑफिसर डॉ. दिवेंदु भूषण ने बताया कि हर गर्भवती महिला तक नवजात और बाल सुरक्षा का संदेश पहुँचना जरूरी है. उन्होंने नवजात के नियमित वज़न की जांच और समय पर टीकाकरण की महत्ता पर जोर दिया।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम का उद्घाटन ऑफिसिएटिंग एमएस डॉ. अमित राज और डीन एकेडमिक्स डॉ. संजय पांडे ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. मुक्ता अग्रवाल, नवजात शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. भावेश कांत, डॉ. आर.के. मोंडल, डॉ. रतेश नायर, डॉ. हसमुख जैन सहित विभिन्न संकाय सदस्यों की उपस्थिति रही। आगामी सप्ताह के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं जिनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, आउटरीच प्रोग्राम, रंगोली प्रतियोगिता और सिक्योरिटी गार्ड्स को बीएलएस ट्रेनिंग शामिल है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: