उत्तरप्रदेशक्राइमताजा खबरें

कोटेदार हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया

बलिया(संजय कुमार तिवारी): स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के निकट पंच मंदिर के पास गुरुवार की देर सायं समरथपाह गांव निवासी कोटेदार लल्लन पांडे की गोली मारकर की गई हत्या में पुलिस ने 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी लल्लन पांडे के बड़े भाई वीरेन्द्र पाण्डेय की लिखित तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में वीरेंद्र पांडे ने लिखा है कि गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे लल्लन पांडे व ग्राम प्रधान मुकेश चौधरी अपने ससुराल बहुआरा से आ रहे थे कि रास्ते में बहुआरा के निकट ट्यूबेल के पास पहले से घात लगाकर संजय तिवारी, राजू तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी, रोहित तिवारी पुत्र स्व0 गणेश तिवारी, शेरा कुंवर पुत्र विक्रम कुंवर, धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 सन्त सरण ने गाड़ी रोककर गोली मारकर हत्या कर दी गई। तहरीर में यह भी लिखा गया है कि एक जमीनी विवाद के चलते साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 व 120 बी तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

संपतचक छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट के नीचे मिला शव