बलिया(संजय कुमार तिवारी): रसड़ा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अजीजपुर खड़सरा चौहान बस्ती की महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस तत्काल एक्सन में आयी और उसने एक घंटे के अंदर ही छापा मारकर छेड़खानी के आरोपी सूरज चौहान पुत्र मंजीत चौहान निवासी अजीजपुर खड़सरा को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आपको चले कि रसड़ा तहसील सभागार में समाधान दिवस की कार्रवाई चल रही थी इसी बीच रोते हुए एक महिला एसपी के समक्ष पहुंची और उसने गांव के ही युवक द्वारा उसकी किशोरी पुत्री से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए पकवाइनार पुलिस चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया कि तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला की फरियाद को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने चौकी प्रभारी को बुलाकर जमकर फटकरा लगायी और उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई की चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि तत्काल आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। एसपी का निर्देश पाते ही पुलिस हरकत में आयी और पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक को कोतवाली लायी जहां उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
previous post