बिहार

फुलकाहा एसएसबी ने 31बोतल शराब के साथ बाइक सहित एक व्यक्ति को धरदबोचा

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा के समीप कोशिकापुर गांव के समीप नेपाल से आ रहे बाइक सवार को 31बोतल शराब के साथ फुलकाहा एसएसबी जवानों ने धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार कोशिकापुर सीमा पर ड्यूटी में तैनात जवानों ने नेपाल से आ रहे

मिर्जापुर गांव वार्ड एक थाना फुलकाहा निवासी रूपचंद यादव को रोक कर जांच किया, जांच के दौरान उनके पास से नेपाल निर्मित 31 बोतल शराब, सहित बाइक को जब्त कर कैम्प लाया गया।गिरफ्तार व्यक्ति जब्त सामग्री का कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।

फुलकाहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। बता दें कि बढ़ते ठंठ के कारण फुलकाहा थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी में बड़े पैमाने पर वृद्धि हो गया है।

Advertisements
Ad 1

तस्कर बेखौफ होकर बड़ी आसानी से दिन के उजाले में नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जा रहा है। जबकि एक्साइज विभाग के पुलिस एवं फुलकाहा थाना पुलिस रात दिन गस्ती में लगे रहते हैं फिर भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

एसएसबी फुलकाहा कैंप प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी ने कहा खुली सीमा होने के कारण तस्कर चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर लेते हैं,जवान नजर बनाए हुए हैं एक भी तस्कर को नहीं बख्शा जाएगा। बता दें कि सीमा से महज 500 मीटर की दूरी पर फुलकाहा थाना पुलिस स्थापित है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: