ताजा खबरेंबिहार

दिन में खिली धूप से लोगों को मिल रही बड़ी राहत रात में ठंड से बचें, सुबह शाम कुहासा का अलर्ट

पटना, अजित। राजधानी पटना सहित प्रदेश में अभी मौसम का हाल तेजी से नहीं बदल रहा है. हालांकि मौसम धीरे-धीरे में गर्म होता जा रहा है. दिन में खिली धूप से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.वही शाम और सुबह कुहासा का अलर्ट भी जारी किया गया है.मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस साथ ही कड़ाके की ठंड भी रहेगी. उत्तर प्रदेश से सटे कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है.मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले 2-3 दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 13 से 15 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे बचने की जरूरत है. मौसम विभाग ने लोगों से धूप में बिना गर्म कपड़ों के नहीं निकलने की सलाह दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि धूप खेलने के बावजूद गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर जाए।

Advertisements
Ad 1

मौसम केंद्र पटना से आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को जारी मौसम बुलेटिन में बताया गया की पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा था तथा राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्य अक्षर का को आशा छाया रहा. प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि देखी गई प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 26.4 एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.02 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया.प्रदेश का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.राज्य में पश्चिमी भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की वर्षा होने की पूर्वानुमान है तथा प्रदेश के दक्षिण उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य भाग अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कुहासा छाए रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान राज के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना नहीं है.रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, शिवहर, अरवल, गोपालगंज, दरभंगा, सीवान, सारण और मुजफ्फरपुर में आज कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के उत्तर और दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में सुबह से ही हल्का कुहासा छाया रहेगा. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, रोहतास, कैमूर और भोजपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: