अररिया, रंजीत ठाकुर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार व स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण सहित मरीजों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के मूल्यांकन के उद्वेश्य से चयनित स्वास्थ्य संस्थानों के कायाकल्प प्रमाणीकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों के विशेष टीम द्वारा अररिया प्रखंड अंतर्गत मुडबल्ला व बांसबाड़ी एचडब्ल्यूसी का पियर असेसमेंट किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम में डीसीक्यूए डॉ मधुबाला, अररिया पीएचसी के बीएचएम मो खतीब, पीरामल स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार शामिल थे। पियर असेसमेंट टीम ने दोनों केंद्रों का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने उक्त दोनों केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, केंद्र में मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाएं, स्वच्छता प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण संबंधी उपाय, प्रदत सेवाओं का दस्तावेजीकरण व संस्थान के प्रति समुदाय की प्रतिक्रियाओं की गहन समीक्षा की। मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर स्वस्स्वथये कर्मियों को जरूरी सुझाव दिया।
सुविधा व सेवा स्तर पर जरूरी सुधार असेसमेंट का उद्देश्य
डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि कायाकल्प योजना स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की एक विशेष पहल है। इसका उद्वेश्य स्वच्छता संबंधी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों को समय-समय पर मूल्यांकन कर प्रमाणित किया जाता है। इस योजना के तहत मानक पूरा करने वाले केंद्रों को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि मुड़बल्ला व बांसबाड़ी एचडब्ल्यूसी पर मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करने का प्रदेश किया जा रहा है। स्वच्छता व संक्रमण नियंत्रण के क्षेत्र में भी दोनों केंद्रों में काफी सुधार हुआ है। असेसमेंट टीम ने कुछ क्षेत्रों में सुधार को लेकर जरूरी सुझाव दिया है। ताकि संस्थान के प्रदर्शन को और अधिक बेहतर बनाकर राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके।
चिह्नित कमियों को जल्द किया जाएगा दूर
अररिया पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो खतीब ने बताया कि पियर असेसमेंट में चिन्हित कमियों को दूर करने के लिये सुधारात्मक कदम उठाए जायेंगे। ताकि स्वस्उथये सेवाओं में गुणात्मक सुधार संभव हो सके। इससे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी. साथ हीं इन केंद्रों को कायाकल्प प्रमाणीकरण के लिए मजबूत दावेदार भी बनाया जा सकेगा। पीरामल स्वास्थ्य के पीआई राजीव कुमार ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत एचडब्ल्यूसी मुड़बल्ला व बांसबाड़ी के प्रमाणीकरण को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।