बिहार

पटना जिलाधिकारी पहुंचे फुलवारीशरीफ खानकाह ए मुजिबिया

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर बुधवार को अपने पूरे लाव लश्कर के साथ फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजिबिया पहुंचे। वहां उन्होंने मेहमान खाना , महिला एवं पुरुष गेस्ट हाउस , लंगर खाना , तालाब का सौंदर्यीकरण सहित दरगाह के होने वाले बाउंड्री से संबंधित मामलों में खानकाह के सचिव मोहम्मद मिनहाजुद्दीन साहब से बातें की। पटना के जिलाधिकारी ने खानकाह ए मुजिबिया
परिसर में घूम घूम कर सौंदर्यीकरण कार्यों को कराए जाने वाले स्थलों का चयन एवं जायजा लेते हुए विस्तार से जानकारियां हासिल की । बताया जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया परिसर में सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लेने जिला अधिकारी पहुंचे थे।

खानकाह के सचिव मोहम्मद मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष खानकाह परिसर में उर्स के मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है….. इस उर्स के मौके पर देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए मुए मुबारक का आयोजन किया जाता है।

Advertisements
Ad 1

मोहम्मद मिन्हाजसाहब ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना के जिलाधिकारी आज फुलवारी शरीफ खानकाह पहुंचे थे । उन्होंने बताया कि खानकाह परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा मेहमानों के लिए गेस्ट हाउस बनाने की योजना है । इसके अलावा खानकाह परिसर में लंगर खाना , तालाब का सौंदर्यीकरण , दरगाह की बाउंड्री सहित कई काम कराए जाने की योजना है । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आज उन सभी जगहों का स्थल निरीक्षण किया और जल्द ही सभी कार्यों के शुभारंभ करने की बात कही है।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: